भुवनेश्वर. मैट्रिक परीक्षा के जो एडमिट कार्ड वायरल हो रहे हैं, वे सही नहीं हैं, बल्कि फेक हैं. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पत्रकारों के सवालों के उत्तर में यह बात कही. बारिपदा व आसिका में एडमिट कार्डों के वायरल होने संबंधी खबरों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बदनाम करने के लिए इस तरह के फेक एडमिट कार्ड वायरल किये जा रहे हैं. इनमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि बच्चों को दिये जाने वाले एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि दिखती है, तो उसमें सुधार किया जाएगा तथा एक भी बच्चा परीक्षा से बाहर नहीं होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
