
बजरंग लाल जैन, टिटिलागढ़
स्थानीय श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सर्व प्रथम राधाकृष्ण मंदिर में बाबा श्याम जी का प्रातः विधि विधान से पूजा, आरती-अर्चना की गयी. बाबा ज्योत का प्रेमियों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया. दोहपर को कमेटी के बीच भोजन का प्रबंध किया गया एवं संध्या 6.30 बजे बाबा की प्रतिमा को पुष्पों से सजाया गया. इसके पश्चात पूजा आरती कर 56 प्रकार का भोग लगाया गया है. इसके बाद बाबा का ज्योत का दर्शन कर गायकों द्वारा गणेश वंदना से भजन संगीत कार्यक्रम आरंभ हुई. श्याम प्रेमियों ने भजनों का आनंद लिया. बाहर से पधारे गायकार राजू महाराज (रायपुर), पूजा झा (टाटानगर), संध्या तोमर (फरीदावाद), संतोष झा (टाटानगर) एवं नृत्यनाटिका सयांतानी ग्रुप (कोलकाता) ने भजनों से आकर्षित किया.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
