
भुवनेश्वर. महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या परम पूज्य असाधारण साध्वी प्रमुख शासनमाता कनकप्रभा का महाप्रयाण कल हो गया. उनके निधन से भुवनेश्वर समेत ओडिशाभर में शोक की लहर है. भुवनेश्वर में उनकी पुण्य स्मृति सभा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाण 3 के सानिध्य में रखी गई है. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर की ओर से आयोजित होने वाली यह स्मृति सभा तेरापंथ भवन, भुवनेश्वर में 20 मार्च रविवार को प्रातः नौ बजे से शुरू होगी. इसमें शामिल होने के लिए सभी लोगों से अपील की गयी है.