भुवनेश्वर. राजधानी स्थित मठ पोखरी बासुदेवपुर में हनुमान मंदिर में हिन्दी विकास मंच की ओर से होलिका दहन की गयी. इस दौरान उस्थित लोगों ने कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की तथा होलिका दहन के बाद उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पंडिया विनोद तिवारी पूजा-पाठ की रीति-नीतियां पूरी करायी.
इस मौके पर हिन्दी विकास मंच के संस्थापक अनिल सिंह, सचिव डा मुकेश पोद्दार, संस्थापक सदस्य शेषनाथ राय, रामपदारथ राय, अमर, शंकर यादव, मनीष झा, रामकिशोर पाठक, कटक से सुधाकर शाही, अरुण गिरि, गणेश वर्मा व अन्य सदस्य थे. उल्लेखनीय है कि बीते दो साल से कोरोना पाबंदियों के कारण होलिका दहन का कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आयी है. इस कारण हिन्दी विकास मंच की ओर से मठ पोखरी बासुदेवपुर में होलिका दहन किया गया.