कटक. यहां के शहीद भवन में गोपीनाथ बेहेरा फाउंडेशन का वार्षिक उत्सव आयोजित हो गई है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री देवी प्रसन्न पटनायक, रुचि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शरत साहू, वकील भागीरथ दास प्रमुख हिस्सा लिए। संगीत गुरु गोपीनाथ बेहेरा की अध्यक्षता में चली इस कार्यक्रम में अतिथियों ने गुरु शिष्य की परंपरा पर रोशनी डालें। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सचिव सर्बेस्वर स्वाइं स्वागत भाषण प्रदान किए जबकि सहसचिव विश्वनाथ मिश्र वार्षिक विवरण पढ़ें। इस मौके पर फाउंडेशन का स्मारकी पुस्तिका भाई का विमोचन किया गया। शास्त्रीय संगीत के जाने-माने गुरु प्रफुल्ल कुमार राय,a.महेश्वर राव को जय कृष्ण काहाली स्मृति सम्मान से नवाजा गया। सभा के पश्चात आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में गुवाहाटी से आए जाने-माने शास्त्रीय संगीत गायिका स्मृति बुजरबरूहा, मुंबई के मशहूर तबला वादक यशवंत वैष्णव, हरमोनियम में ईश्वर दास महंत द्वारा शास्त्रीय संगीत पेश किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके कार्यक्रम के अलावा दिन में गुरु पूजन का कार्यक्रम चला। जिसमें संगीत गुरु गोपीनाथ बेहेरा का पूजा किए उनके शिष्य। इस कार्यक्रम में डॉ सुभ्रांसू सेखर पटनायक, डॉ लिपिका महारणा, ज्योति भूषण महापात्र प्रमुख हिस्सा लिए। इस कार्यक्रम के संचालन किए वीचित्रा नंद पंडा, बिपिन बिहारी सतपति, अजय कुमार बारिक,प्रमोद दास, सुकांत प्रधान प्रमुख ने।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …