-
राधारानी दया करना, मातारानी कृपा करना…भजन पेशकर श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव को बनाया यादगार
भुवनेश्वर. राजधानी झारपड़ा श्री श्याम रेसीडेंसी स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुनी महोत्सव की पहली शाम भजन समारोह का विराट आयोजन हुआ. कोलकाता से आमंत्रित मशहूर भजन गायिका मधु शर्मा ने एक तरफ जहां अपनी गायकी की प्रस्तुति दी, वहीं भजन समारोह के मुख्य अतिथि तथा ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने आयोजन को यादगार बना दिया. उनकी सुमधुर भजन गायकी-राधारानी दया करना, मातारानी कृपा करना, भजन पर समस्त बाबा खाटूनरेश भक्तगण झूम उठे. प्रोफेसर गणेशीलाल ने सबसे पहले मंदिर पधारकर बाबा के दिव्य दर्शन किये. उनका स्वागत श्री श्याममंदिर सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से किया गया. बाबा की आरती के उपरांत उनके साथ फूलों की होली खेली गई. सामूहिक रात्रिभोज के साथ आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुनी महोत्सव संपन्न हो गया. आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के सभी ट्रस्टीगण, पुजारीगण तथा मंदिर के समस्त सहयोगियों का अभूतपूर्व रहा.