भुवनेश्वर – केंद्रीय विद्यालय-6 पोखरीपुट में बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप्त कुमार दास ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि चाचा नेहरू के जन्मदिन पर देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस दौरान बच्चों को सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज के बच्चे ही देश के भविष्य हैं। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शिक्षक जेके गोस्वामी, एसके आचार्य समेत सभी अध्यापक भी उपस्थित थे। कार्याक्रम के समापन में प्राचार्य ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।