-
गलत उपचार से युवती की हालत गंभीर
-
मेडिकल प्रबंधन ने दिया मामले की जांच का आदेश
-
तीन दिन में रिपोर्ट पेश करेगी जांच कमेटी
-
बेहतर चिकित्सा के लिए भेजा गया भुवनेश्वर

संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में डाक्टरों की लापरवाही एकबार फिर से उजागर हुई। मेडिकल के इएनटी विभाग में चिकित्साधीन एक युवती का गलत इलाज कर दिए जाने से युवती की हालत गंभीर हो गई। शहर के विभिन्न संगठनों ने इस लापरवाही की निंदा करते हुए इएनटी विभाग प्रमुख एवं संबंधित डाक्टर के खिलाफ बुर्ला थाना में मामला दर्ज कराया है। दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल प्रबंधन ने मामले की जांच का आदेश दिया है। प्रोफेसर प्रदीप महांति की अध्यक्षता में घटित जांच कमेटी में इएनटी विभाग के मुख्य प्रोफेसर राधाकांत पटनायक, प्रोफसर श्रीवत्स महापात्र, डा. शशीभूषण विश्वाल एवं प्रशासनिक अधिकारी सुब्रत कुमार नायक को शामिल किया गया है। जांच कमेटी आगामी तीन दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार बुर्ला शहर के वनआर कालोनी निवासी बनिता दुआरी (25) को पिछले 22 जनवरी को वीएसएस मेडिकल के इएनटी विभाग में दाखिल किया गया था। आरोप है कि इस दौरान बनिता को सोडियम ट्रेटाडाइसील सल्फेट इंजेक्सन दे दिया गया। चूंकी बनिता के मूंह में यह इंजेक्सन दिया गया था, इसलिए कुछ समय बाद ही उसका मूंह फूलने लगा। आज युवती के मूंह में गहरा घाव हो गया है और लगभग पक गया है। जिससे बनिता की तबीयत और बिगडऩे लगी है। अब जब मामला बिगडऩे लगा है तो गंभीर बनिता को बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर स्थानांतरित कर दिया गया है। डाक्टरों की इस लापरवाही की शहर में निंदा की जा रही है। लोगों का कहना है कि मामले की निष्पछ जांच कर आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
