पुरी. पुरी में मूर्ती चोरों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. बीते एक महीने की अवधि में तीन अलग-अलग मंदिरों से कई मूर्तियों की चोरी हो चुकी हैं. इससे इलाके में एक रैकेट के सक्रिय होने को लेकर संकेत मिल रहे हैं.
ताजा मामले में शुक्रवार की रात चंदनपुर थाना क्षेत्र के बीरनारसिंह स्थित गोपीनाथ देव मंदिर में हुई है. यहां से पांच अष्टधातु की मूर्तियां और आभूषण चोरी हो गए हैं.
इससे पहले मंगलवार की रात चंदनपुर पुलिस ने एक विवाहित जोड़े को गिरफ्तार कर चोरी की 10 प्राचीन मूर्तियां बरामद कर मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था.
उसी रात श्रीमुकुंदपुर के 500 साल पुराने ईशानेश्वर मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गईं थी. इस रैकेट में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …