-
भाजपा की उम्मीदवार सुनीति मुंड भी करोड़पति
-
कांग्रेस प्रत्याशी मधुस्मिता आचार्य तीनों में सबसे गरीब

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) में मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 12 उम्मीदवारों में बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार सुलोचना दास सबसे अमीर हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार सुनीति मुंड करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मधुस्मिता आचार्य तीनों में सबसे गरीब हैं.
दास ने प्रस्तुत किये गये हलफनामे में अपनी और अपने पत्नी प्रफुल्ल दास की संपत्ति का संयुक्त मूल्य 1, 82, 60,338 रुपये बताया है. उनकी संपत्ति का मूल्य 26,32,816 रुपये आंका गया है, जबकि उनके पति प्रफुल्ल दास की संपत्ति का मूल्य 61,27,522 रुपये आंका गया है. उपरोक्त संपत्तियों में बैंक जमा, एलआईसी, डाकघर आदि के साथ जमा शामिल हैं. उनके नाम कोई जमीन जायदाद नहीं है. हालांकि, उनके पति प्रफुल्ल दास के नाम पर नंदादेवी वीआईपी एन्क्लेव में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है. उनके नाम पर एक एक्टिवा स्कूटर है और वहीं उनके पति के पास रेनो डस्टर कार है.

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार सुनीति मुंड भी एक करोड़पति हैं. उन्होंने यह जानकारी प्रस्तुत किये गये हलफनामे दी है. मुंड ने अपनी संपत्ति का मूल्य 1,8,02,671 रुपये घोषित किया है. उनके पास विभिन्न बैंकों, डाकघरों और बांडों में 12,02,671 रुपये जमा हैं. झारपाड़ा में सिद्धि विनायक रेजीडेंसी में एक फ्लैट है, जिसका अनुमानित मूल्य 60 लाख रुपये घोषित किया गया है. इसके साथ ही गोपीनाथपुर मौजा में अपने नाम की जमीन की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये बताई है. उनके पास मारुति सुजुकी कार होने की बात कही है.

इसी तरह तीनों में सबसे गरीब हैं. उन्होंने अपने पास संपत्ति का मूल्य 13,13,606 रुपये घोषित किया है. उनके नाम पर 12,31,506 रुपये जमा हैं. उनके पति जितेंद्र पंडा के नाम बैंक में 82,100 रुपये जमा हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
