भुवनेश्वर. हाल ही में द एसोसियेशन आफ इण्डस्ट्रीयल इन्टरप्रेनियर आफ भुवनेश्वर, एआईइबीए द्वारा आयोजित अपने 18वें एआईइबीए इन्टरप्रेनियर सप्ताह में कैपिटल फोर्ड के य़ुवा उद्योगपति सिद्धार्थ गर्ग को उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय,प्रशंसनीय तथा असाधारण योगदान के लिए “नेक्सट जेनेरेशन इन्टरप्रेनियर अवार्ड” से सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में पंचानन दाश, पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एमएसएमई, ओडिशा सरकार तथा सम्मानित अतिथि के रुप में भारतीय उद्योगजगत के नामी उद्योगपति तथा भुवनेश्वर क्लब के उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता तथा नामी कारोबारी सतीश गर्ग आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि य़ुवा उद्योगपति सिद्धार्थ गर्ग को गत 05 मार्च को एक अंग्रेजी मासिक के 10वें सम्मान समारोह में बेस्ट इन्टरप्रेनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया. भुवनेश्वर सीआईआई की यंग इण्डिया शाखा के नये अध्यक्ष सिद्धार्थ गर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि उनका लक्ष्य अपने पिताश्री सतीश गर्ग की चाहत- ओडिशा में उद्योगों का सतत विकास करना है और उसके लिये वे वचनवद्ध हैं. य़ुवा उद्योगपति सिद्धार्थ गर्ग को “नेक्सट जेनेरेशन इन्टरप्रेनियर अवार्ड” मिलने पर उनके समस्त शुभचिंतकों की ओर से बहुत-बहुत बधाई.
Home / Odisha / कैपिटल फोर्ड के य़ुवा उद्योगपति सिद्धार्थ गर्ग “नेक्सट जेनेरेशन इन्टरप्रेनियर अवार्ड” से सम्मानित
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …