कटक. जिले के कानपुर थाना अंतर्गत सिधामुला पुल से एक युवक शुक्रवार को महानदी में कूद गया. वह लापता बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक आज सुबह करीब नौ बजे साइकिल से पुल पर पहुंचा था. उसने साइकिल को पुल पर खड़ा किया और अचानक नदी में कूद गया.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था.