कटक. कटक मारवाड़ी समाज के सदस्य तथा युवा मंच से जुड़े प्रदीप शर्मा के पिता व वरिष्ठ समाजसेवी बृजकिशोर शर्मा का निधन हो गया है. उनके निधन से कटक में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्यों और पदाधिकारियों ने शोक-संवेदना जतायी है. बताया जाता है कि बृजकिशोर शर्मा ने आज दोपहर दो बजे के आस-पास अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 13/02/2020, गुरुवार को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान पुरीघाट से निकलेगी तथा खाननगर में अंतिम संस्कार किया जायेगा. विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्यों और पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को शांति एवं मोक्ष तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में शोक सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है.
Check Also
कलाहांडी में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
खेलते समय हुआ हादसा पुलिस और फायर टीम ने निकाले शव …