ढेंकानाल. जिले के परजंग थाना क्षेत्र के बाम गांव के समीप वन क्षेत्र से पुलिस ने एक 28 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बाम गांव के तारतपाल शाही निवासी महेंद्र गोया की पत्नी सोमबारी गोया के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कल दोपहर सोमबारी के परिवार के सदस्यों ने परजंग पुलिस स्टेशन में सूचना दी कि उसका शव गांव के पास एक जंगल में पड़ा मिला है. पुलिस को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हत्या का मामला लग रहा है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की वैज्ञानिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गयी. बताया गया है कि पूर्व में दो शादियां कर चुकीं मृतका के पिछले कुछ दिनों से अपने पति महेंद्र गोया के साथ तनावपूर्ण संबंध चल रहे थे.
इसलिए सोमबारी के परिवार के सदस्यों को संदेह है कि उसके तीसरे पति महेंद्र ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी होगी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …