Home / Odisha / गंजाम में एसपी कार्यालय में बीजद नेत्री का आत्मदाह का प्रयास

गंजाम में एसपी कार्यालय में बीजद नेत्री का आत्मदाह का प्रयास

  • हालत गंभीर, महिला कांस्टेबल समेत दो अन्य भी जले

  • तीनों अस्पताल में कराये गये भर्ती

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीजद नेत्री मीनाक्षी मिश्र ने आत्मदाह का प्रयास किया. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इनको बचाने के चक्कर में एक महिला तथा पुलिस कांस्टेबल भी आग से झुलस गये. तीनों को पहले स्थानीय मेडिकल कालेज अस्पताल में भेजा गया, जहां से उन्होंने कटक रेफर कर दिया गया है. घायल सिपाहियों में पूर्णवासी राउत तथा प्रवीण कुमार दलैई शामिल हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने बताया कि मीनाक्षी मिश्र अपने बेटे की गिरफ्तारी के कारण दिमागी रूप से परेशान थीं. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को उनके आवास इंजीनियरिंग स्कूल चौक पास पंडा कालोनी में प्रीति भोज थी. इस दौरान पार्किंग को लेकर इनके बेटे और अन्य लोगों के साथ मारपीट हो गयी थी.

इस मामले में दोनों दलों की ओर शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है. इनका बेटा कृतिवास मिश्र उर्फ राजा मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बताया जाता है कि राजा पर पहले से भी काफी मामले दर्ज हैं. राजा की गिरफ्तारी के कारण मीनाक्षी दिमागी तौर पर काफी परेशान थी.

मारपीट के दौरान उन्हें भी हाथ में चोट लगी थी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी रहीं. अस्पताल से निकलने के बाद वह आज जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचीं, लेकिन पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र छत्रपुर दौरे पर गये थे. इस दौरान जब उनसे मुलाकात नहीं हो पायी तो उन्होंने परिसर में पोलिथीन से केरोसिन निकालकर शरीर पर उड़ेल दिया तथा आग लगा दी. इस दौरान उक्त दोनों सिपाहियों ने उन्होंने बचाने की कोशिश की. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया तथा पुलिस तत्काल स्थानीय एमकेसीजीएम ले गये, जहां उन्हें कटक रेफर कर दिया गया. बचाने के दौरान सिपाही भी आग की चपेट में आ गये.

उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही अपना दौरा बीच में छोड़कर पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र कार्यालय पहुंचे. इस बीच मजिस्ट्रेट विनोद बेहरा, स्थानीय विधायक विक्रम पंडा, पूर्व विधायक डा रमेश चंद्र चाउपटनायक व बीजद के अन्य कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. इधर, घटनास्थल पर साइंटिफिक टीम और अन्य अधिकारी जांच में जुट गये. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *