भुवनेश्वर. ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इसकी पहचान गजपति जिले में आर उदयगिरि थानांतर्गत खमारीशाही निवासी पवित्र लीमा के रूप में बतायी गयी है. एसटीएफ और रामगिरी वन रेंज के कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने इसे गिरफ्तार किया. एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने महेंद्रगढ़ के पास माचाघरा और खमारी साही गांवों के बीच सड़क पर जाल बिछाया और लीमा को पकड़ने में सफल रहे. वह तेंदुए की खाल के साथ एक विशेष स्थान पर जा रहा था. एसटीएफ ने कहा कि वह इस तरह के तेंदुए की खाल रखने के समर्थन में कोई कागज नहीं पेश कर सका. इसलिए उसे हिरासत में लिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए रामगिरी वन अधिकारियों को सौंप दिया गया. वन्यजीव उत्पाद को रासायनिक जांच के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून भेजा जाएगा. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
