भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 143 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें 28 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन से 86 तथा स्थानीय संक्रमण के 57 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 50,481 नमूनों का परीक्षण किया गया था. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.28% है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 8, बालेश्वर जिले में 11, बरगड़ जिले में 1, भद्रक जिले में 2, बलांगीर जिले में 1, बौध जिले में 3, कटक जिले में 8, गजपति जिले में 20, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 10, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 13, खुर्दा जिले में 8, कोरापुट जिले में 6, मयूरभंज जिले में 7, नवरंगपुर जिले में 4, नयागढ़ जिले में 2, पुरी जिले में 2, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 11, सोनपुर जिले में 6, सुंदरगढ़ जिले में 9 तथा स्टेट पूल में 2 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 314
अब तक कुल परीक्षण 29358741
अब तक कुल पाजिटिव 1285349
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1274048
अब तक कुल सक्रिय मामले 2163
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …