राजगांगपुर-बीती शाम स्थानीय डेली मार्केट में पुलिस ने औचक छापामारी करते हुए सट्टा कारोबार से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो लाख 34हजार रुपये नगद समेत सट्टे से जुड़ी पर्चियां जब्त किया गया है। लगातार सट्टा कारोबार धड़ल्ले से चलने की शिकायत मिलने पर राजगांगपुर थाना प्रभारी गोकुलानंद साहु ने डेली मार्केट में एक हार्डवेयर व्यवसायी राकेश अग्रवाल को गिरफ्तार करने के साथ दो लाख 34हजार रुपये जब्त कर उसके साथ पूछताछ कर रही है।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …