भुवनेश्वर. कोरापुट जिले का 19 वर्षीय युवक पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए जयपुर से लद्दाख तक साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा है. जिले के लमतापुट क्षेत्र का बाबुल मुदुली प्लस टू साइंस का छात्र है. कम उम्र से ही इस युवक ने अपनी छवि बनायी है. उसने 26 फरवरी को सुबह 7.15 बजे साइकिल से लद्दाख की यात्रा शुरू की. वह कल शाम छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले पहुंचा था. वहां रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह फिर से उन्होंने अपनी यात्रा फिर से शुरू की. मुदुली का लक्ष्य उन सभी राज्यों के लोगों के हस्ताक्षर एकत्र करना है, जिन राज्यों से गुजरते हुए वह लद्दाख की अपनी यात्रा पूरी करेगा. इस हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य साइकिल को बढ़ावा देना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
