भुवनेश्वर. भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा ने समर्पण दिवस के रुप में मनाते हुए उन्हें याद किया. पार्टी कार्य़ालय में इसे लेकर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कार्यशैली से सीख लेने तथा उनके द्वारा प्रस्तुत अंत्योदय को साकार करने के लिए काम करने का आह्वान किया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि समाज के नीचले पायदान में खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाना ही अंत्योदय़ है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने इसके लिए काम करने की सीख दी है. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इसलिए काम करना चाहिए. कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री मानस मोहंती ने भी संबोधित किया.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …