भुवनेश्वर. राज्य के ओबीसी वर्ग को शिक्षा व नियुक्ति के क्षेत्र में आरक्षण प्राप्त नहीं हो रहा है. इस कारण ओबीसी वर्ग को यह अधिकार दिलवाने की मांग को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधि दल केन्द्रीय ओबीसी आयोग से मिलकर इस बारे में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य तथा प्रदेश किसान मोर्चा के महासचिव सुरथ विश्वाल ने कहा कि ओबीसी वर्ग को संरक्षण देने का प्रावधान होने के बावजूद गत 30 सालों से ओडिशा में इस वर्ग को आरक्षण नहीं दिया है. इस कारण इस वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक सरकार गत 20 सालों से राज्य में सत्ता में है, लेकिन ओबीसी वर्ग के प्रति उनकी किसी प्रकार की संवेदना नहीं है. इस प्रतिनिधिदल में प्रदेश भाजपा के महामंत्री रंजन पटेल, हितेश वगर्ती व अन्य़ नेता उपस्थित थे.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …