Home / Odisha / मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने भी वनवासियों की सेवा की थी, आप भी करें – राज्यपाल

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने भी वनवासियों की सेवा की थी, आप भी करें – राज्यपाल

  •  मनसुखलाल सेठिया का हुआ भव्य अभिनदंन

भुवनेश्वर. यहां राजधानी स्थित एक होटल में वनबंधु परिषद, भुवनेश्वर की ओर से आयोजित एक अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ओडिशा प्रदेश के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने सारगर्भित संबोधन में यह संदेख दिया कि राम ने भी वनवासियों की सेवा की थी, आप भी वनवासियों की यथासंभव सेवा अवश्य करें. उन्होंने कहा कि भारत की संरचना, संस्कृति व परम्परा के प्राण हैं वनवासी. राज्यपाल ने कहा कि वनवासी जल, जंगल, जमीन को भगवान मानते हैं. वे दारुब्रह्म भगवान जगन्नाथ को अपनी आध्यात्मिक शक्ति मानते हैं. भारत की संरचना, संस्कृति एवं प्राण यदि कोई है तो वे वनवंधु ही हैं. राज्यपाल ने कहा कि वनवासी सिर कटा सकते हैं, मगर सिर नहीं झुकाते. वनवासी महाप्रभु के श्री जगन्नाथ जी के अग्रदूत हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वनांचल क्षेत्र में वनवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही वनवंधु परिषद के भुवनेश्वर चैप्टर के 20वें वार्षिकोत्सव हेतु उनकी बहुत-बहुत शुभकामनाएं तथा परिषद के संयोजक मनसुख लाल सेठिया को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर उनको बहुत-बहुत बधाई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक समीर मोहंती, वनवंधु परिषद के संयोजक लक्ष्मण महिपाल, परिषद के अध्यक्ष अजय अग्रवाल आदि ने मनसुख सेठिया को अपने-अपने संबोधन में निःस्वार्थ समाजसेवा के महान व्यक्तित्व बताया. समारोह में परिषद के संरक्षक लक्ष्मण महिपाल ने स्वागत भाषण दिया, जबकि परिषद के अध्यश्र अजय अग्रवाल ने मनसुख लाल सेठिया एवं वनवंधु परिषद के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि 1989 में ओडिशा प्रांत में दो एकल विद्यालय से वनवंधु परिषद का शुभारंभ हुआ था और आज 4600 एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं. वहीं देश भर में लगभग एक लाख एकल स्कूल चल रहे हैं. देश के कोने-कोने में एकल विद्यालय अभियान पहुंच चुका है. कोरोना काल में भी नि:स्वार्थ भाव से एफटीएस ने वनवासियों की सेवा की है. आरएसएस के प्रांतीय संघ चालक समीर मोहंती ने कहा कि वनवंधु परिषद महान संस्था है और मनसुख भाई महान व्यक्तित्व के अधिकारी हैं. आज एकल विद्यालय एकल अभियान में तब्दील हो गया है. भुवनेश्वर तेरापंथ समाज के अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने कहा कि मनसुख का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात है. उन्होंने साथ ही कहा कि हम एक गुरू के निर्देश पर काम करते हैं. भुवनेश्वर मारावड़ी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए तथा भुवनेश्वर क्लब के उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मनसुख जी पूरे समाज के गौरव हैं. मैं उन्हें पूरे समाज की ओर से बधाई देता हूं. आमंत्रित सम्मानित अतिथि प्रोफेसर अच्युत सामंत, प्राणप्रतिष्ठाताःकीट-कीस तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सभागार में उपस्थित होकर मनसुख सेठियों को अपनी शुभकामनाएं तथा बधाई दी. इस अवसर पर प्रोफेसर सामंत ने एफटीएस समेत सभी मारवाड़ी समाज के घटक संगठनों के लोगों के साथ मिलकर अपनी आत्मीयता जताई तथा उनका हालचाल जाना. मनसुख सेठिया ने इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण एवं मुनिश्री जिनेश जी की चरण-वंदना करते हुए सभागार में उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *