मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले के चलंगुडा ग्राम पंचायत के मुंडागुड़ा गांव में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान अर्सी और नंदिनी के रूप में बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, यह दोनों कल दोपहर गांव के तालाब में नहाने गईं थीं. घंटों बाद घर नहीं लौटने पर उनके परिजन परेशान हो गए. परिवार के सदस्य जब तालाब के पास गये तो उनका वहां भी पता नहीं चला. काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो परिवार के सदस्यों ने स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों नाबालिग बच्चियों के शव तालाब से निकाले गए. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …