संबलपुर। धनुपाली थाना इलाके से दो बालिकाओं के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त परिवारों की ओर से इस सिलसिले में धनुपाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया गया है। धनुपाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही। पहली लापता बालिका सोनापाली तथा दूसरी बिनाखंडी की रहनेवाली है। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा लापता बालिकाओं का पता नहीं चल पाया था।
लेडी लूईस स्कूल में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया
संबलपुर। स्थानीय लेडी लूईस स्कूल में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डा. अशोक दास, डा. कुबेर चंद्र दास, विजया मिश्र, मुरलीधर प्रधान एवं स्कूल के प्रधानशिक्षक उजागर प्रधान बतौर अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों को कृमि की समस्या एवं इसके निराकरण विषय पर विस्तारित जानकारी दी गई। गायत्री साहू ने इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।