भुवनेश्वर. ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक फरार ड्रग तस्कर को धर-दबोचा है. बताया गया है कि इस साल जनवरी में हथियारों और गोला-बारूद के साथ भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की जब्ती के बाद से वह फरार था. आरोपी की पहचान पुरी जिले के झरनासाही के एमडी राजा के रूप में बतायी गयी है. यह एक ऐसे मामले में वांछित था, जिसमें आरोपी व्यक्तियों के पास से 3 किलो ब्राउन शुगर, 65.32 लाख रुपये नकद, तीन 7 एमएम पिस्तौल, सात मैगजीन, 43 राउंड 7 एमएम गोला बारूद जब्त किया गया था. यह खेप 24-25 जनवरी को बरामद हुई थी. इस बीच खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने अभियान चलाया और राजा को पकड़ लिया. उसे गिरफ्तार कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-एसपी, न्यायाधीश, नयागढ़ की अदालत में भेज दिया गया है. उक्त मामले में अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
