-
वीके पांडियान ने दिया संकेत
-
मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के कौशल को सराहा
-
राज्य सरकार का 5-टी प्रयोग को सराहनीय उदाहरण बताया
-
प्रियंकाराणी पात्र की दोनों किडनी को सफलता के साथ अन्य दो लोगों की शरीर में प्रतिरोपण करने वाले डाक्टर मिले नवीन पटनायक से
भुवनेश्वर. फाइव-टी सचिव वीके पांडियान ने कहा कि अंगदान एक बहुत बड़ा दान है. इससे अन्य लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. जीवन बचाने के लिए यदि जरूरत पड़ेगी तो हेलीकाफ्टर का भी प्रयोग किया जा सकेगा. लोकसेवा भवन में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि गंजाम के पी.प्रियंकाराणी पात्र की दोनों किडनी को सफलता के साथ अन्य दो लोगों की शरीर में प्रतिरोपण करने वाले कटक श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल कालेज एवं अपोलो अस्पताल के डाक्टरों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से लोकसेवा भवन में मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काड़ावेरिक कीडनी प्रतिरोपण किया जाना राज्य के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फाइव टी प्रयोग का यह एक उपयुक्त उदाहरण है. मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के कौशल की सराहना की. आगामी दिनों में अंग प्रत्यारोपण के लिए राज्य सरकार सभी प्रकार के सहयोग मुहैया कराएगी. इस दिशा में व्यापक जनजागरूकता फैलाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने महत्व दिया है. गौरतलब है कि मृत्यु के बाद अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने सूरज सम्मान की भी घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्री नव दास ने भी डाक्टरों को शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज धल ने प्रारंभिक सूचना दी. कटक एससीबी मेडिकल कालेज के नेफ्रोलाजी विभाग के मुख्य प्रो. डा. चितरंजन कर एवं अपोलो अस्पताल के यूरोलाजी विभाग के मुख्य डा. समीर दास ने मृतक व्यक्तियों के अंगदान संग्रह करने एवं पतिरोपण करने के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. कीडनी प्रतिरोपण होने वाले दोनों मरीज स्वस्थ होने की जानकारी बैठक में दी गई है.