ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के गोपालपुर निर्वाचन मंडल के रंगेईलुंडा प्रखंड के 54 जोन के जिला परिषद सदस्य के लिए भाजपा उम्मीद्वार व राज्य युवा भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शुभाशीष साहू उर्फ बंटी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. यहां 18 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को प्रचार अभियान थम जायेगा. यहां बीजद से दीपक सामंत मैदान में हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा और बीजद के टक्कर है. प्रचार अभियान के दौरान शुभाशीष ने कहा कि उनको स्थानीय लोगों को समर्थन मिल रहा है. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजद के शासन में इस क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया गया है. साहू ने कहा कि यहां की जनता इस बार मतदान के जरिए बीजद को अपना जवाब देगी. इस जोन में कुल 12 पंचायते हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वह सामने आयें और भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करें. उन्होंने आज मंगलवार को जोन के मार्केंडी पंचायत में प्रचार अभियान के दौरान व्यापक समर्थन मिलने का दावा किया है. इस प्रचार अभियान के दौरान मंडल सभापति ब्रजमोहन नायक, युधिष्ठिर नायक, सुमंत कुमार नायक, एस राजाराव, गोपीनाथ महाराणा, दिलीप राउत, अश्विनी पात्र के साथ काफी पार्टी के संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर, बीजद के उम्मीदवार ने भी अपना प्रचार अभियान चलाया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …