-
कटक के जोगेंद्र अग्रवाल प्रदेश बने अध्यक्ष
भद्रक. अग्रवाल परिचय एंड हेल्प फाउंडेशन की ओडिशा प्रदेश इकाई गठित हो गयी है. राजस्थान के कोटा शहर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्निश अग्रवाल की सहमति से ओडिशा में अग्रवाल परिचय एंड हेल्प फाउंडेशन का विस्तार हुआ है. संगठन में कटक के जोगेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ-साथ धर्मगढ़ के श्रवण अग्रवाल, राउकेला के चंदन अग्रवाल, पुरी की सविता अग्रवाल प्रदेश के उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनित हुए हैं. प्रदेश सचिव के लिए कटक के विजय अग्रवाल और खरियार के दिनेश अग्रवाल मनोनित हुए हैं. प्रदेश संगठन सचिव की जिम्मेदारी बलांगीर के पवन अग्रवाल तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री की जिम्मेदारी भद्रक अशीष डिडवानिया को दी गयी है. बताया गया है कि यह संगठन शादी-विवाह में जोड़ों के निःशुल्क परिचय के लिए बना है. कोई व्यक्ति अपने लड़के या लड़की की तस्वीर के साथ बायोडाटा देकर सदस्य बन सकता है. आजकल शादि के लिए समाज में युवक-युवतियों की कमी एवं मध्यस्थता के अभाव के कारण काफी विलंव एवं दिक्कतों को देखते हुए इस संगठना का गठन किया गया है. अब तक यह संगठन 11 से ज्यादा राज्यों में सक्रिय हो चुका है, जो विभिन्न चरणों में विशेष लक्ष्य को निर्धारित करते हुए कार्यरत है. संगठन द्वारा कई डिजिटल और सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से 30,000 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को जोड़कर अब तक लगभग 450 से ज्यादा विवाह कराया जा चुका है.