Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 22 संक्रमितों की मौत

ओडिशा में कोरोना से और 22 संक्रमितों की मौत

  •  बालेश्वर जिले में सर्वाधिक छह तथा खुर्दा में पांच रोगी मरे

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 22 रोगियों की मौत हुई है. बालेश्वर जिले में सर्वाधिक छह रोगी की जान कोरोना महामारी के कारण गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण इन रोगियों की मृत्यु की पुष्टि की गयी है.
बालेश्वर में छह संक्रमित मरे हैं. इनमें एक 65 वर्षीय पुरुष, एक 32 वर्षीय पुरुष, एक 75 वर्षीय महिला, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी, एक 93 वर्षीय महिला, जो क्रोनिक किडनी रोग और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी, एक 64 वर्षीय महिला, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी, तथा एक 73 वर्षीय महिला, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी, शामिल है.
भद्रक जिले में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो सूक्ष्म आंत्र से संबंधित बीमारी से भी पीड़ित थी.
खुर्दा जिले में कुल पांच रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें दो की मौत भुवनेश्वर में हुई है. राजधानी भुवनेश्वर में एक 76 वर्षीय महिला, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी, तथा एक 92 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग, क्रोनिक राइट फ्रंटो पार्श्विका एसडीएच से भी पीड़ित था, की मौत हुई है. खुर्दा जिले में एक 78 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, एक 82 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था, तथा एक 43 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
कटक जिले में एक 60 वर्षीय महिला, जो मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थी, एक 76 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, तथा एक 76 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायरायडसिम से भी पीड़ित था, की मौत कोरोना के कारण हुई है.
ढेंकानाल जिले में एक 73 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, एक 66 वर्षीय पुरुष, जो एक गंभीर बीमारी से भी पीड़ित था, तथा एक 70 वर्षीय महिला, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी, की मौत हुई है.
जाजपुर जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था.
मयूरभंज जिले में एक 28 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था, एक 70 वर्षीय पुरुष, जो सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित था, की मौत हुई है. नयागढ़ जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *