-
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष चयनित होने पर भुवनेश्वर की सामाजिक संस्थाओं ने दी बधाइयां
-
कीर्ति लालचंद बुच्चा का भी हुआ अभिनंदन
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चयनित किए जाने पर भुवनेश्वर के वरिष्ठ समाजसेवी मनसुख सेठिया का आज यहां तेरापंथ भवन में आयोजित एक समारोह के बीच नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान राजधानी भुवनेश्वर की सभी सामाजिक संस्थाओं की तरफ से उनको सम्मानित किया गया तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की गयी.
कोविद नियमों के पालन के साथ तेरापंथ भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला, महिला मंडल अध्यक्ष मधु गिड़िया, स्वाति दुग्गड़, शशि सेठिया, मुक्ता सेठिया व टीम के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेताला, सुभाष भुरा, प्रकाश भुरा, सुभाष गुप्ता, चेतन कुमार टिकड़ेवाल, लालचंद मोहता, शिवकुमार अग्रवाल तथा अक्षय खंडेलवाल आदि ने मनसुख सेठिया को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन पारस सुराना ने किया.
इस मौके पर मुनि परमानंद जी और मुनि कुणाल कुमार ने मनसुख सेठिया को आशीर्वचन दिया. इस समारोह में कटक की सुश्री कीर्ति लालचंद बुच्चा को पारमार्थिक शिक्षण संस्थान में प्रवेश की अनुमति प्राप्त होने पर मंगलभावना पेश की गयी और उन्हें सम्मानित किया गया.
इस मौके पर महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रणव जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार ठाणा-3 ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पत्रकारों से देश में स्वस्थ समाज के सृजन के लिए स्वस्थ पत्रकारिता करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का समापन मंगलाचरण के साथ हुआ. मनसुख सेठिया ने इस सम्मान के लिए लोगों के प्रति आभार जताया तथा कहा कि उन्हें खुशी है कि नये रास्ते पर चलने के लिए लोगों की प्रेरणा मिल रही है. उन्होंने भुवनेश्वर समाज से नशामुक्त होने के लिए सबसे आगे आने का आह्वान किया.