कलाहांडी. कलाहांडी उत्तर संभाग के नरला रेंज के बबेनाल में रविवार की सुबह एक हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, हाथी का बच्चा अपने झुंड से विछड़ गया था और बबेनाल में रास्ता भटक गया. झुंड का पता लगाने की कोशिश में वह गड्ढे को नहीं देख पाया और उसमें गिर गया.
स्थानीय लोगों ने इसको कुएं में गिरा हुआ देखा तथा इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से हाथी को निकालने में सफलता हासिल की. उसे बचाने में टीम को लगभग एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलायी गयी और कुएं की मिट्टी को काटकर उसके निकलने लायक बनाया गया. रास्ता बनते ही हाथी का बच्चा कुएं से निकाला और फिल जंगल की ओर चला गया. इस दौरान उसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
