पुरी. रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने विभिन्न जगहों से 12 रंगदारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास काफी मात्री में हथियार भी बरामद हुए हैं. यह जानकारी पुलिस ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि पुरी टाउन पुलिस ने पार्किंग के पीछे वन क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ऑटोमार्क पिस्टल, एक 9 एमएम की पिस्टल, एक छुरी, दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है.
आरोपियों की पहचान बसेली शाही थाना क्षेत्र के खूंटिया कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद्र पालेई (34) उर्फ कालिया, टाउन थाना क्षेत्र के लोकनाथ रोड निवासी मंगुली बारिक (25), नागम मठ लेन के नारायण पंडा (28) उर्फ पापू के रूप में हुई है. इसके अलावा अन्य की पहचान बसेली शाही थाना क्षेत्र के भट्टजग निवासी पूर्ण चंद्र षाड़ंगी (23) उर्फ कान्हा, सदर थाना क्षेत्र के खंडियाबंध शाही के सुकांत स्वाईं (35) और टाउन थाना के चुडंगा शाही के सूर्य प्रसाद महापात्र (28) के रूप में बतायी गयी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों को बारबाती पार्किंग के पीछे जंगली इलाके से पकड़ा गया, जब वे एक बड़ी डकैती करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्र में छापेमारी की, जिसके बाद गिरफ्तारियां और आग्नेयास्त्रों की जब्ती हुई.
इधर, पुरी जिले के आईआईसी चंदनपुर और उनकी टीम ने एक अभियान चलाकर रंगदारी मांगने आरोप में छह असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …