कटक. खांडल विप्र सेवा समिति कटक द्वारा खांडल विप्र बंधुओं की एक प्रांतीय दूरभाष निर्देशिका खांडवायन -2 का विमोचन समाज के वयोज्येष्ठ, समाजसेवी एवं उद्योगपति सम्माननीय ताराचंद बील के कर कमलों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित कैलाश खांडल एवं टीम के वेद मंत्रोच्चारों से हुई. कार्यक्रम में पुरे उत्कलप्रांत, बरगड़, केसिंगा, संबलपुर, बड़बिल, जोड़ा, भुवनेश्वर, जटनी आदि स्थानों से कई बंधु पधारे थे. इस कार्यक्रम में खांडल विप्र सेवा समिति द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों, वरिष्ठ जोड़ों का एवं साथ ही समाज के उच्च शिक्षित प्रोफेशनल क्वालिफाइड बच्चों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया.
इस कार्यक्रम में समाज के सभी उपस्थित वरिष्ठ जनों को दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया. यह पूरा कार्यक्रम दीनबंधु खांडल के नेतृत्व ने किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ जोशी, देवकीनंदन जोशी, राम गोपाल सेवदा, मुख्य अतिथि ताराचंद बिल, किशन खंडेलवाल, धर्मेंद्र जोशी, पवन तायल, सुरेश कमानी, विजय अग्रवाल, सत्यनारायण भरालावाला, सुरेश शर्मा, सज्जन शर्मा आदि कई ने बंधुओं नें अपना मंतव्य दिया. इस कार्यक्रम को दिनेश जोशी ने संचालित किया. खांडवायन-2 के प्रधान संपादक दीनबंधु खांडल ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया. अंत में समाज के वरिष्ठ सज्जन कुमार बोचिवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
Check Also
सड़क सुरक्षा के 4-ई मॉडल को लागू किया जाएगा : मंत्री जेना
एसटीए ने आईआईटी मद्रास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए भुवनेश्वर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा …