भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा परिसर में रेलवे अनुदान संपर्कित सदन कमेटी की बैठक के बीच से ही भाजपा विधायक मोहन चरण माझी उठकर चले आये. सरकारी अधिकारी की बातों पर असंतोष व्यक्त कर वह बैठक को बीच में ही छोड़ दिया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में माझी ने बताया कि बैठक में सरकारी अधिकारी ने उन्हें अपमानित किया. यही कारण है कि वह बैठक से बीच में ही उठकर चले आये. इस कारण मंगलवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले बैठक में वह शामिल नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि सदन कमेटी की बैठक में उन्होंने रेलवे बजट के संबंध में सरकारी अधिकारियों से कुछ सवाल किया था, लेकिन उन्होंने सवाल का उत्तर देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे केवल विधानसभा अध्यक्ष के सवालों का ही उत्तर देंगे. उन्होंने कहा कि सदन कमेटी के सदस्य होने के नाते उनको जानने का पूरा अधिकार है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा की सदन कमेटी की बैठक में रेलवे अनुदानों पर चर्चा हो रही थी. सदन कमेटी मंगलवार को नई दिल्ली जाकर केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलने का कार्यक्रम है.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …