-
दशकों की मांग हुई पूरी लोगों में काफी उत्साह
अनुगूल. आजादी के 73 साल बाद गांव में पहुंची बिजली. बिजली पहुंचने पर गांवभर में भारी उत्साह का माहौल है. गौरतलब है कि अनुगूल जिले के आठमलिक प्रखंड अंतर्गत मइमुरा पंचायत अधीनस्थ बीप्रडीह गांव को शुक्रवार को दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इनमें से एक 63 केवी का और दूसरा 25 केवी का है. दोनों ही ट्रांसफार्मर को चार्जकर लिया गया है. आजादी के बाद से पहली बार इस गांव में बिजली पहुंची है. जिले के दुर्गम इलाके में गिनती हो रहे इस गांव में बिजली पहुंचने पर यहां के निवासियों में काफी उत्साह का माहौल है. इस गांव में करीब 80 परिवार रहते हैं. सेसू के कार्यकारी अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि 7 दिन के अंदर सबके घर में बिजली पहुंचा दी जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा प्रचलित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत इस गांव में बिजली पहुंची है. यह गांव एक पहाड़ी और और दुर्गम इलाका होने के कारण यहां बिजली पहुंचाना एक बहुत ही कठिन काम था. इसके साथ ही इस गांव के नजदीक से हाथियों का चलने का मार्ग है. इसे ध्यान में रखते हुए सेसू अधिकारियों ने अंडरग्राउंड केबल डालते हुए बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया है. दशकों से अंधेरे में रह रहे ग्रामीण बार-बार बिजली की मांग करते आ रहे थे. शुक्रवार को गांव में ट्रांसफार्मर स्थापित होने के साथ दिन के अंदर घर में बिजली पहुंचने का भरोसा मिलने पर पूरे गांव में सभी महिला, बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान आदि ने उत्साह से सरकार को धन्यवाद ज्ञापन कर रहे हैं.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …