-
जिला अस्पताल परिसर के पास दिखा दर्दनाक नजारा
गोविंद राठी, बालेश्वर
यहां जिला मुख्यालय अस्पताल के पिछले गेट के पास सिनेमा चौक को फकीर मोहन कॉलेज से जोड़ने वाली सड़क पर एक दर्दनाक नजारा देखने को मिला. यहां आवारा कुत्ते कुछ नवजात शिशुओं के शवों को खाते दिखे.
जानकारी के मुताबिक सिद्धि विनायक मंदिर के सामने पड़े दो से ज्यादा नवजातों के शव आवारा कुत्तों द्वारा खाते देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव अस्पताल के नाले से बाहर निकले थे या किसी ने उन्हें वहां फेंका था.
बालेश्वर डीएचएच के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ), डॉ दुलालसेन जगदेव ने कहा कि वह इस घटना के बारे में कुछ नहीं कह पाएंगे, क्योंकि उन्हें अस्पताल प्रबंधक से इसके बारे में पता चला है. मैंने अभी तक घटनास्थल का दौरा नहीं किया है. जांच पूरी होने के बाद ही मैं घटना के बारे में कुछ कह सकता हूं.
इधर, खबर है कि इस अंचल में रहने वाले लोगों ने बालेश्वर फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन से इस समस्याओं की शिकायत बार-बार की है. शहर में थोड़ी तेज बारिश से अस्पताल की गंदगी इस रास्ते के सड़क के ऊपर आ जाती है. इस कारण लोगों को यातायात करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा अस्पताल के मलवे की बदबू के कारण भी इस अंचल के लोगों का रहना काफी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल के कचरे एवं मलबे को ठीक तरह से डिस्पोज नहीं किया जाता है.
उल्लेखनीय है इससे पहले तीन फरवरी को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) के मदर एंड चाइल्ड केयर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक शौचालय के एक जल निकासी पाइप के अंदर फंसी हुई पाई गई थी. उसको को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.