भुवनेश्वर. ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर बधाई दी है.
राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से सभी का जीवन समृद्ध रहे. इसी तरह, मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञानदाता मां सरस्वती की असीम कृपा से सभी के ज्ञान का खजाना भर जाए और समृद्धि प्राप्त हो.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन समय आप सब के जीवन में ऊर्जा, उमंग व हर्षोल्लास लाए. विद्या की देवी माँ सरस्वती सभी के जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर शिक्षा, ज्ञान और कौशल से सिंचित करें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …