भुवनेश्वर. कटक जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में चलने वाली ओडिशा ओपन सुपर हंड्रेड अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार शाम को संपन्न हो गई है। पुरुष वर्ग में किरण जॉर्ज और महिला वर्ग में 14 वर्षीय उन्नति हुडा चैंपियन बनी। पुरुष सिंगल्स फाइनल में गैर मान्यता प्राप्त किरण ने 21-15, 14-21, 21-18 से प्रियांशु राजवात को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया जबकि महिला सिंगल्स फाइनल में स्मित तोषनीवाल को उन्नति ने 21-18, 21-11 से मात देकर आसानी से किताब अपने नाम किया।
इसी के साथ वह सुपर हंड्रेड प्रतियोगिता जितने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई है। महिला युगल में त्रिशा जली और गायत्री गोपीचंद ने सान्यगीता घोरपड़े और स्मृति मिश्रा को 21-12, 21-10 से आसानी से हराया। ठीक उसी प्रकार पुरुष युगल में पी.एस रवि कृष्णा और उदय कुमार शंकर प्रसाद ने मलेशिया की जोड़ी नूर मोहम्मद, आझ्रिन को 18-21, 21-14, 21-16 से हराकर बाजी मारी और ट्राफी अपने नाम किया। मिश्रित युगल फाइनल में त्रिशा और एम.आर अर्जुन ने श्रीलंका की सचिन दियास और थिलिनी हेंदा हीवा से 16-21, 20-22 से हार गए। इस टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राज्य क्रीड़ा सचिव विनील कृष्णा, कटक जिलाधीश भवानी शंकर चयनी, कटक डीसीपी प्रतीक सिंह प्रमुख अतिथियों के तौर पर मौजूद रहकर सफल खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया।इस कार्यक्रम के मौके पर भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव अजय सिंघानिया, पर्यवेक्षक राजिंदर शर्मा, डालमिया भारत कंपनी के वरिष्ठ कार्यवाहक निर्देशक गणेश जिरकुंतवार, बीडब्ल्यूएफ के रैफरी एरिक लिंगवोएट, डेप्युटी रेफरी गिरीश नाटू, शरद शर्मा, वरिष्ठ प्रतियोगिता प्रबंधक सोलवान सुब्रमण्यम एवं प्रतियोगिता प्रबंधक राजीव मेहता को इस मौके पर भी सम्मानित किया गया।
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …