Home / Odisha / प्लस टू परीक्षा केंद्र को लेकर विवाद

प्लस टू परीक्षा केंद्र को लेकर विवाद

भुवनेश्वर : महीनेभर बाद प्लस-टू की परीक्षाएं होनी हैं, लेकिन परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर विवाद छिड़ गया है. परीक्षा परिचालन कमेटी की बैठक में केंद्र बनाए जाने को लेकर सदस्यों में गहरा मतभेद दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि परिषद कार्यालय में आयोजित परिचालन कमेटी की बैठक में सदस्य के तौर पर आमंत्रित विधायक संतोष सिंह सलूजा तथा किशोर मोहंती ने आरोप लगाया कि परिषद के कुछ असाधु कर्मचारी परीक्षा केंद्र स्थापन को लेकर मनमानी कर रहे हैं और कुछ रिश्वत लेकर परीक्षा केंद्र बनवा भी रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्रों की स्थापना को लेकर पहले दी गई सूची में बदलाव किया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …