भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में डमणा चौक के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई और फिर खड़ी एक कार से टकरा गयी. इससे बोलेरो के चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि कार सवार को कोई चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि सैलाश्री विहार की ओर से आ रही बोलेरो की रफ्तार तेज थी. दोनों घायलों को पहले कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …