पुरी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की 75वीं वर्ष के अवसर पर पुरी में “देश के लिए दीप” कार्यक्रम का आयोजन किया है. गुंडिचा मंदिर के शरधाबाली में कुल 7,575 दीपक जलाए गए हैं. कार्यक्रम में एबीवीपी के अखिल भारतीय जनजाति प्रमुख प्रमोद राउत, विभाग के संयोजक मनोरंजन साहू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता कहंर, राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक स्मृति रंजन बिश्वाल, प्रदेश सह मंत्री देवाशीष सतपथी उपस्थित थे. इस अवसर पर पुरी की जिला प्रमुख डॉ. सस्मिता नायक, तारा प्रसाद दास, जिला समन्वयक, शिवानंद पाढ़ी, विभागाध्यक्ष, एसएफएस, कृष्णचंद्र साहू, बासुदेव सेनापति, बिस्मय रंजन पटनायक, शुभम सेठी, राजेश उपाध्याय, रश्मिता भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन साहू, पल्लवी, शिवाशीष, चंदन कुमार साहू आदि ने किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …