-
ब्रह्मपुरिया बस्ती में बच्चों में बांटा गया चूड़ा एवं बिस्कुट
कटक. स्वाधीनता संग्रामी एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज रविवार सुबह कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी के नेतृत्व में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गयी. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गदाधर साहू एवं मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सलाहाकार रमन बागरिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्वन्त्रता संग्राम में भागीदारी का गुणगान किया. इस अवसर पर निकटवर्ती बस्ती अंचल में 250 कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को बिस्कुट एवं चूड़ा प्रदान किया गया तथा नेताजी के पदचिह्नों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में मनोज उदयपुरिया, सरत सांगानेरिया, किशोर आचर्य, पवन सैन, संतोष बानपुरिया आदि अनेक सदस्यों का पूर्ण सयोग रहा.