-
मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी किया
भुवनेश्वर. बिहार व उसके आस-पास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण रविवार को भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश जारी रहेगी. विशेष कर दक्षिण व तटीय ओडिशा के जिलों मे आसमानी बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. नौ फरवरी की सुबह तक बारिश की संभावना वाले 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो वार्निंग जारी की है. इन जिलों में नयागढ़, केन्दुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, खुर्दा, गंजाम, पुरी व कंधमाल शामिल हैं. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन जिलों में बारिश होने के साथ-साथ प्रति घंटा 30 से 40 किमी की गति से हवा भी बहने की संभावना है. मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार सुंदरगढ़, केन्दुझर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, कलाहांडी, सोनपुर व बलांगीर आदि जिलों में घना कोहरा भी छाये रहेगा. 9 फरवरी के मध्याह्न के बाद 10 फरवरी सुबह तक गजपति, गंजाम, रायगड़ा, मालकानगिरि, कोरापुट, कंधमाल के कुछ इलाकों समेत नवरंगपुर, कलाहांडी, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज जिले में सामान्य बारिश हो सकती है. इन समय में अनुगूल, सोनपुर, केन्दुझर, मयूरभंज व बालेश्वर जिले में शीतलहर रहेगी. आगामी 10 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव होगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …