-
कालेज के प्रिंसिपल व एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
भुवनेश्वर. राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा होने व चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी इसका उल्लंघन किये जाने के मामले में केन्द्रापड़ा जिले के महाकालपड़ा स्थित मां तारिणी कालेज के प्रिंसिपल व सालेपुर के पुलिस एसडीपीओ प्रशांत माझी के खिलाफ गाज गिरी है. केन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी द्वारा दी गयी रिपोरर्ट के आधार पर राज्य चुनाव आयोग ने इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के अनुशंसा की है.
प्रिंसिपल विकास दास को निलंबित करने के लिए जनशिक्षा विभाग को अनुशंसा की गई है, जबकि एसडीपीओ माझी को निलंबित करने के लिए पुलिस महानिदेशक के पास अनुशंसा की गई है.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर गत रविवार को कालेज के मैदान में चुनावी सभा की गई थी. ये दोनों अधिकारी उस इलाके के होने के कारण दोनों इसमें उपस्थित थे. इस सभा का वीडियो वायरल हुआ था. इसके आधार पर राज्य चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है.