बारिपदा. मयूरभंज जिले के रासगोबिंदपुर रेंज के जमसुला जंगल में शनिवार की रात एक हाथी का बच्चा परितक्त कुएं में गिर गया. हालांकि उसको आज सुबह सुरक्षित बचा लिया गया. कुआं मुश्किल से मात्र पांच फीट ही गहरा था. इस कारण हाथी को कोई चोट नहीं आई. वन विभाग के कर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों के झुंड का पहरा होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाये. इसके बाद दमकल कर्मियों की एक टीम को बुलाया गया, जिसने कुएं में पानी भर दिया. इसके बाद हाथी का बच्चा ऊपर उठा और वहां खड़े हाथियों ने उसकी मदद की, जिससे वह निकल पाया. इसके बाद वह हाथियों के झुंड के साथ जंगल में चला गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …