भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रुप में मनाये जाने की घोषणा का विश्व हिन्दू परिषद ने स्वागत किया है. विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय सह मंत्री गौरी प्रसाद रथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह घोषणा स्वागत योग्य है. यह निर्णय काफी पहले किया जाना चाहिए था. भारत के दस गुरु परंपरा के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी व उनके परिवार द्वारा धर्म व संस्कृति के लिए जो बलिदान दिया है, उसका उदाहरण इतिहास में काफी कम मिलता है. इन दो साहिबजादों ने इतनी कम आयु के बाद भी विदेशी आक्रांताओं की धमकी के बाद भी इस्लाम स्वीकार नहीं किया और मृत्यु को चुन लिया. उनके जीवन से भारत के लोगों को प्रेरणा मिलती है. इसलिए प्रधानमंत्री की इस घोषणा से साहिबजादों के बलिदान की गाथा लोगों के बीच जाएगी.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रकाश पर्व पर एक बड़ा एलान करते हुए देश में हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल के रूप में मनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. यह साहिबजादों के साहस के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है.