भुवनेश्वर. राजधानी स्थित इंफोसिटी थाना क्षेत्र में एक छात्रावास के एक कमरे में एक छात्रा का शव लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान कोरापुट जिले के जयपुर निवासी सुश्री प्रज्ञामिता सेठी के रूप में बतायी गयी है, जो भुवनेश्वर के एक निजी संस्थान में एमबीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, सुश्री अपने छात्रावास के कमरे में अकेली थी. उसके दो रूममेट छुट्टियों के लिए अपने-अपने घर गईं थीं.
कल छात्रावास के अधिकारियों से सूचना मिलने पर उसके पिता आज सुबह भुवनेश्वर पहुंचे और उसे छात्रावास के कमरे में लटका पाया.
इसके बाद इन्फोसिटी पुलिस भी हास्टल पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …