Home / Odisha / भुवनेश्वर की सुमन शुक्ला बनीं मिस एण्ड मिसेज इण्डिया क्विन ऑफ हार्ट : 2021 वेस्ट जोन

भुवनेश्वर की सुमन शुक्ला बनीं मिस एण्ड मिसेज इण्डिया क्विन ऑफ हार्ट : 2021 वेस्ट जोन

भुवनेश्वर. 2021 वर्ष की विदाई के अवसर पर ग्रेटर नोयडा के पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में एक ग्रेण्ड फिनाले नाईट का आयोजन किया गया. सलोनी अग्रवाल तथा अंकुर अग्रवाल उसके प्रमोटर थे. फिनाले में भारत के अलग-अलग शहरों से अनेक प्रतिभागियों ने रैम पर अपने-अपने टेलेंट का जलवा दिखाया. उनमें से एक प्रतिभागी ओडिशा, भुवनेश्वर की सुमन शुक्ला भी थीं, जिनके अव्वल प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मिस एण्ड मिसेज इण्डिया क्वीन आफ हार्टः2021 (वेस्ट जोन) वीनर घोषित किया गया. जुरी के रुप में प्रतिभा पुनिया (इण्डियन टेलीविजन ऐक्ट्रेस एण्ड बिग बास-14 की प्रतिभागी) आदि ने हिस्सा लिया था.

गौरतलब है कि सुमन शुक्ला के पिताजी उमाशंकर शुक्ला भुवनेश्वर गुप्ता केबुल्स में काम करते हैं तथा माताजी कुसुम शुक्ला एक धर्मपरायणा महिला हैं. अपनी प्रतिक्रिया में सुमन शुक्ला ने बताया कि उनको मिस एण्ड मिसेज इण्डिया क्वीन आफ आफ हार्टः2021(वेस्ट जोन) बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. वे आगे भी अपने टेलेंट का सतत प्रदर्शन करती रहेंगी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *