कटक. मर्कटनगर सीडीए स्थित संतुका पैलेस के प्रांगण में लायंस क्लब मर्कटनगर की एक साधारण सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक काजरिया ने की. सचिव सुमित अग्रवाल ने क्लब के द्वारा किये गए और आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की. विशेष रूप से कोरोना काल में सीडीए अंचल की बस्तियों में सूखा अनाज एवं बिस्कुट वितरण की जानकारी प्रदान की. कटक के विभिन अंचलों एवं विशेष कर सीडीए अंचल में स्थित अनाथ आश्रमों में भी हरिकिशन चांडक, विनोद चौधरी, कमल संतुका आदि के सयोग से उपरोक्त सामानों का वितरण किया गया.
टेल ट्विस्टर सज्जन शर्मा (पप्पू) ने बताया कि सीडीए की हैरानपुर बस्ती, इमामपड़ा बस्ती, कृषक बाजार बस्ती में गुरुवार की सुबह सदस्य रिता बागड़िया एवं रिता संतुका के सयोग से महिलाओं में स्वस्थ एवं स्वच्छ को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया.
क्लब की सम्माननीय सदस्य राजेश मोदी द्वारा प्रायोजित इस साधारण सभा एवं तत्पश्चात आयोजित नववर्ष के सुबह आगमन के कार्यक्रम में 54 से ज़्यादा सदस्य एवं सदस्यों ने परिवार के साथ हिस्सा लिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		
