-
धारा-144 जारी, 4 आईआईसी सहित दो प्लाटून पुलिस बल तैनात
गोविंद राठी, बालेश्वर
मयूरभंज जिले के बेतनुती प्रखंड के कलमा गांव के पास सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान बालेश्वर सदर थाना क्षेत्र के जंखराई गांव निवासी शेख जिलानी के रूप में हुई है. समाचार लिखे जाने तक इलाके में धारा-144 लागू कर दिया गया है. घटनास्थल पर व्यापक आक्रोश व्याप्त था. पांच से ज्यादा लोगों के मिलने पर रोक लगा दी गई है. पूर्वांचल आईजी हिमांशु लाल, चार थानों के आईआईसी और दो प्लाटून पुलिस बल सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार, कलमा पंचायत के गोविंदरायपुर गांव के शेख रेफाकथ खान ने बैसिंगा थाने के पंशिया चौक पर वेल्डिंग की दुकान खोली थी. शनिवार शाम वह अपने दोस्त शेख वसीम के साथ मोटरसाइकिल से दुकान की ओर जा रहे थे. इस दौरान पीछे एक ऑटो आ रहा था, जिसमें पुराना सामान लोड था. कलमा पश्चिम ठकुरानी के पास सड़क पर एक बड़ा अवरोधक था, जिससे ऑटो फंस गया. इस पर शेख रेफाकथ ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि वहां खड़े कलमा गांव के मनोरंजन जेना के बेटे सरोज और उसके दोस्तों ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी नोंकझोंक हुई थी. झड़प में शेख रेफाकथ और उसका दोस्त वसीम घायल हो गये. पास के चौक पर दर्जी की दुकान चलाने वाले जंखराई गांव के 43 वर्षीय शेख जिलानी रेफाकथ पर हमले की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन पर भी हमले किये गये. जबतक घटना की खबर पाकर बैसिंगा पुलिस मौके पर पहुंचती तबतक शेख जिलानी गंभीर से जख्मी होकर नाले में पड़े थे. संघर्ष में घायल हुए लोगों को बालेश्वर मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जिलानी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें कटक रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और जिलानी की मौत की खबर सुनते ही गोविंदरायपुर, जंखराई और आसपास के गांवों के सैकड़ों युवक हथियार लेकर कलमा चौक पहुंचे. कलमा और आसपास के गांवों के 300 से अधिक युवा भी आ गये. दोनों पक्षों की झड़पों में सरोज नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. संघर्ष के दौरान कलमा चौक पर स्थित दो दुकानों को तोड़ दिया गया. हिंसा की खबर पाते ही आईजी हिमांशु लाल, बालेश्वर एसडीपीओ सुधांशु मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोविंद सेठी रात में मौके पर पहुंचे. आईजी खुद मामले की जांच कर रहे हैं. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.